अवैध तमंचा रखने के आरोप में जीजा साले को भेजा जेल चौकी इंचार्ज पर लगायें ठेकेदार से साठगांठ करने के आरोप

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : डिबाई कर्णवास चौकी के अन्तर्गत भटटे पर मजदूरी करने वाले रिश्ते में जीजा साले को अवैध तमंचा रखने के आरोप में चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार यादव, ने तहरीर के अनुसार भटटा मजदूर हरदेश पुत्र सुखपाल निवासी गौधा थाना जवां अलीगढ़ व भूपेन्द्र सिंह पुत्र महीपाल निवासी चिरोरी थाना डिबाई बुलन्दशहर को दो जिन्दा कारतूस और 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद दिखाया है |

जिससे भटटे पर मजदूरी करने वाले व परिजनों ने एकत्रित होकर कोतवाली पर महिला और पुरुषों ने हंगामा करते हुए मीडिया को दोनों आरोपियों को निर्दोष बताया और कहा कि ठेकेदार ने चौकी इंचार्ज से सांठगांठ करके तमंचा रखवाया भटटे पर मजदूरी करने वाले आखिर तमंचा क्यों रखेगां।

मामला लड़की से फोन पर बात करने का है लेकिन ठेकेदार ने चौकी इंचार्ज कर्णवास से मिलीभगत करके तमंचा रखकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों के परिजनों द्वारा दी गयीं तहरीर लेकर पुलिस विभाग के एसआई योगेंद्र चौहान, को जांच सौंपी है जिससे सही कारणों की जांच हो सकें ।