मदरसे में चोरी के आरोप में दो को भेजा जेल


सुरेन्द्र भाटी@ककोड़। कोतवाली पुलिस ने मदरसे में चोरी करने के आरोप में दो युवकों को जेल भेजा है। मौहल्ला व्यापारियान निवासी अय्यूब पुत्र हबीब खां ने मंगलवार को कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मौहल्ले स्थित मदरसे में बच्चे पढ़ते हैं। जिनका खर्च मौहल्ले के लोग उठाते हैं।

आरोप है कि मदरसे में दूसरे मदरसे के बच्चों का आना जाना रहता है। सोमवार रात मदरसे के गल्ले में रखे रुपयों की चोरी हो गई। पुलिस ने चोरी के आरोप में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रसूलपुर धवैड़ी निवासी अनस पुत्र मुवारक व आशिफ पुत्र हसरत से चोरी के 3710 रूपये बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।