IN8@गुरुग्राम…. गुरूग्राम जिला में आने वाले सोमवार 15 मार्च से 5 अस्पतालों में 24*7 कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। कोविड वैक्सीनेशन की ऐसी सुविधा शुरू करने वाला गुरूग्राम जिला प्रदेश का पहला जिला होगा। ये अस्पताल हंै नागरिक अस्पताल सैक्टर-10, मेदांता द मैडिसिटी, आर्टिमिस, फोर्टिस मैमोरियल अस्पताल तथा मैक्स। यह निर्णय कोविड रोकथाम के लिए गठित जिला टास्कफोर्स की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता गुरूग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिला के 22 सरकारी तथा 45 प्राईवेट अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को कोविड का वैक्सीन लगाया जाता है जबकि प्राईवेट अस्पतालों में सोमवार से लेकर शनिवार तक वैक्सीन लगाया जा रहा है। इन 45 अस्पतालों की सूची में 7 नए प्राईवेट अस्पताल भी जुडऩे जा रहे हैं जिनमें वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार से शुरू होगा और इनके प्रतिनिधियों को 12 मार्च शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में टेऊनिंग दी जाएगी। वीरवार 11 मार्च को भी महाशिवरात्रि पर्व का राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद जिला के सभी 22 सरकारी अस्पतालों तथा मानेसर के मैडियोर अस्पताल को छोडक़र बाकि 44 निजी अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।