पदक विजेता पूजा यादव का ढोल- नगाड़ों से स्वागत

IN8@तावडू….19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलैटिक चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण झटक अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाने वाली पूजा यादव का शहर के सोहना रोड़ पर स्थित उनके परिजनों ने पूजा का ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। पूजा ने गत 24 से 27 मार्च के बीच कर्नाटक के बेंगलूरू स्थित कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में लगातार 3 दिन शॉट पुट, जैवेलिन थ्रो व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। पूजा यादव ने बताया कि वर्ष 2005 में खेत में कार्य करते समय वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई। खेत में बने कूंए में पैर फिसलने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई जिसके बाद से ही उसे दिव्यांगता का दंश झेलना पड़ा। लेकिन उसने हार मानने की जगह इसमें भी संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी जिसमें उनकी बड़ी बहन ज्योति व उनके कोच सतबीर सिंह की अहम भूमिका रही।

पूजा यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनको पूरा सहयोग मिला जिस कारण वह यहां तक पहुंच पाई है। उनको विभिन्न स्पर्घाओं में तीन स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश सरकार द्वारा 8 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित 11वीं फैजा इंटरनेशनल पैरा एथलैटिक चैंपियनशिप में उन्हें डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक मिला जिसका सारा खर्चा भी प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया गया। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य अगस्त 2021 में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक में गोल्ड पर है। वहीं 2022 में होने वाले पैरा ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत दुनियां में देश का मान बढ़ाना ही उनका सपना है।