IN8@फिरोजपुर झिरका …… जिले में धार्मिक उमंग और उत्साह के साथ महाशिवरात्री का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दूरदराज से आए हजारों लोगों ने भगवान शिव के दर्शन कर पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार देर शाम से ही मंदिर पर श्रृद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया था। भारी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रृद्धालुओं ने भोलेबाबा के जयकारों के साथ अरावली पर्वत श्रंखलाओं को बोल बम ,बोल बम के उद्घोष से गुजंयान कर दिया। वहीं पर्व को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर व उसके आस-पास पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था।
बता दें कि महाशिवरात्री के पर्व अवसर पर शिवभक्त श्रृद्धालुओं ने पावन पवित्र गंगाजल से मंदिर में ईष्ट आराध्य देव महादेव बाबा के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मनोकामना मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर पर दानी महानुभावों की ओर से बाहर से शिवभक्त श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह मीठे पानी की छबीले व लंगर तथा भंडारों का विशेष रूप से आयोजन किया गया। इन भंडारों में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। हालांकि मंदिर पर अधिक भीड़ होने के चलते लगभग 1 घंटे से अधिक तिजारा मार्ग पर जाम लगा रहा। जिसे खोलने में पुलिस के आला अधिकारियों को भारी मशक्कत उठानी पड़ी।