आगरा में शहीद हुए उपनिरीक्षक को डीएम एवं एसएसपी सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण द्वारा उनके पैतृक निवास स्थान पहुंच कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : छतारी क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी निवासी उपनिरीक्षक प्रशांत यादव जो जनपद आगरा में तैनात थे कल दिन बुधवार को दो पक्षों के विवाद को सुलझाने हेतु मौके पर गये थे जहां पर एक पक्ष द्वारा उ.नि. प्रशांत यादव को गोली मार दी गयी |

जिससे वह अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हो गये उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास स्थान कस्बा छतारी मौ. जनकपुरी लाया गया जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को शोक सलामी देकर अंतिम विदाई दी गयी |

एवं ससम्मान अंतिम संस्कार कराया गया तथा शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी इस मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारीगण कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए शहीद उपनिरीक्षक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।