निकिता तोमर हत्याकांड:तौसीफ और रिहान को आजीवन कारावास

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में कोर्ट ने शुक्रवार करीब चार बजे दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तौसीफ और रेहान को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया था। 151 दिन बाद दोनों को 26 तारीख को ही सजा सुनाई। वारदात भी 26 तारीख को ही हुई थी।

इससे पहले पीड़ित पक्ष के वकीलों ने कोर्ट से फांसी की सजा देने की मांग की थी, ताकि समाज में एक कठोर मैसेज जाए कि कोई भी अपराधी इस तरह सरेआम किसी की हत्या न कर सके। बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील देते हुए कहा कि यह केस रेयरेस्ट ऑफ द रेयर की श्रेणी में नहीं आता क्योंकि दोनों एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में निकिता की हत्या इरादे से नहीं बल्कि गैर इरादतन हुई है, क्योंकि हत्या आरोपियों की उम्र भी बेहद कम है, ऐसे में उन्हें कम से कम सजा दी जानी चाहिए। अब कोर्ट लंच बाद 3:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी।

हत्या के दोषियों तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को कोर्ट में पेशी पर लेकर पहुंची पुलिस।

26 को हत्या 26 को ही मिलेगी सजा
इसे संयोग ही कहेंगे कि हत्याकांड से ठीक पांच महीने बाद दोनों हत्यारों को सजा सुनाई जाएगी। 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की हत्या की गई थी। तमाम जांच पड़ताल और सुनवाई के बाद ठीक पांच महीने यानी 26 मार्च को ही सजा सुनाई गई।