झोंपडीनुमा मकान में लगी आग अनाज सहित घर का सब सामान स्वाहा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : हसनगढी गांव में मल्लाह जाति के लोग झोंपडियों को आज भी बसेरा बनाये हुए हैं। जबकि सरकार द्वारा चिन्हित कर पक्के आवास बनवाये जा रहे हैं। शनिवार की शाम करीब आठ बजे लल्लू उर्फ लेखराज के दो भूसे के बोंगे में अज्ञात कारणों से आग लग गई यहां रह रहे तीन चार परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बीड पूलों से बने इनके झुग्गी झौंपडी और बोंगों बिटोरों से उठी|

आग की लपटें आसमान छूने लगी ग्रामीणों ने कृषि यंत्रों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास भी किया दुर्गा चौकीदार का सबकुछ जल गया है अनाज की टंकियों में रखा करीब तीस मन गेंहू, बिस्तर, दर्जनों चारपाई, खाने पीने और पहनने के कपडे भी नही बच सके तीन एंड्रोड फोन, बांस, बींड पूले, क्रेट आदि सहित सब जल गया सूचना पर नरसेना पुलिस भी पहुंच गई हसनगढी गांव में जिस वक्त जंगल की तरफ झोंपडी के बने मकान और बौंगों बिटोरों में विकराल आग की लपटे आसमान छू रही थी|

तभी कुछ किसानों ने ट्रेक्टर से जुताई कर गेंहूं की फसल को जलने से बचा लिया मुखिया महिला की हालत गम्भीर पीडित रोते-बिलखते अपनी पथराई आंखों के सामने सब कुछ राख होता देखते रहे परिवार की मुखिया महिला कपूरी देवी का गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।