डीएम एसएसपी ने भृमण कर गांव के लोगों से चुनाव संबंधित समस्याओं की जानकारी हासिल कर अधिकारियों को समाधान के दिये निर्देश

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने विकास खंड बीबीनगर के अंतर्गत गांव लाडपुर का भृमण करते हुए गांव के लोगों से निर्वाचन से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बंध में जानकारी हासिल करते हुए निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये उन्होंने गांव के।लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन में अवैध शराब के सम्बन्ध में जानकारी तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाए |

इसके साथ ही शराब से होने वाली स्वास्थ्य हानियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शराब का सेवन न करे और न ही चुनाव में शराब का वितरण करने दे। गांव के तालाब पर अवैध कब्जा होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम स्याना को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जाधारकों के विरुद्ध धारा 67 की कार्यवाही कर तालाब को कब्जा मुक्त कराये ग्राम सभा की भूमि को भी चिन्हित करते हुए कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये गए|

गांव में गौशाला बनाये जाने हेतु भूमि का चिन्हांकन करने के भी निर्देश तहसील स्टाफ को दिये इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग आदि का पालन करने के भी दिशा निर्देश दिये गए इस मौके पर उप जिलाधिकारी स्याना सुभाष सिंह, सीओ स्याना अलका सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।