प्रधान पदों के नामांकन को बनाए जाएंगे 17 काउंटर

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं शिकारपुर विकास खंड में प्रधान बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को नामांकन को खंड विकास कार्यालय में 17 काउंटर बनाए जा रहे हैं वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने विकास खंड शिकारपुर के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगीं स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल आदि की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया |

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है जनपद में मतदान अन्तिम चरण यानी 29 अप्रैल को होगा ग्राम प्रधान बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 17 अट्ठारह अप्रैल को होगी एडीओ पंचायत जगदेव गिरी, ने बताया कि 12 काउंटर प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा पांच काउंटर बीडीसी सदस्यों के लिए नामांकन के लिए बनाए गए है |

नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य ब्लॉक में शुरू हो गया है नामांकन पत्रों की बिक्री कर रहे कनिष्ठ सहायक नितिन कुमार, ने बताया कि सोमवार तक प्रधान पद के लिए 132 नामांकन पत्र व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 16 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है उन्होंने बताया कि 01 से 18 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी 17-18 अप्रैल को जमा किए जाएंगे |

वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस एस आई, एस आई पप्पू सिंह, ने पुलिस बल के साथ शिकारपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं ।