पुलिस ने गौ तस्करों से छुड़ाये 22 गौधन

IN8@पुन्हाना…..गौ- तस्करी पर अंकुश लगाते हुये प्रंबधक थाना पिनगवां उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिहं के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये गौ-तस्करों के चंगुल से गौकशी करने के लिये ले जा रहे 22 गौधनो को छुड़ाकर गाड़ी कन्टैनर को कब्जा मे लिया है।
थाना पिनगंवा पुलिस प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिहं के नेतृत्व मे क्षेत्र मे अपराधों, गौ-हत्या व गौ- तस्करी पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है । उप-निरीक्षक खेमचन्द अपनी टीम के साथ गश्त अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में पापड़ा मोड़ नशीरपुरी पर मौजूद था । उसी समय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि जुन्ना पुत्र हारूण उर्फ पोलन, सद्दाम उर्फ बोडा पुत्र दीन मौहम्द, उमर पुत्र रहीमा निवासीगन उटावड जिला पलवल, ईद्दी पुत्र मुबीन व ईकबाल पुत्र मुबीन निवासीगन शाहचौखा जिला नूंह मिलकर गौकशी का धन्धा करते हैं, जो आज भी उत्तर प्रदेश राज्य से गायों को गौकशी करने के लिये कन्टैनर मे भरकर ला रहे थे और कन्टैनर बैक करते समय शाहचौखा गांव के पास खेतों मे उतरकर फसा खडा हुआ है।


जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से गौ-तश्करो के चगुंल से गाडी कन्टैनर उपरोक्त में मुहं पैर को रस्सियो से बांधकर भरे हुये 22 गौधन को पुलिस ने मुक्त कराने मे विशेष सफलता हासिल की तथा आरोपी मौका से पुलिस पार्टी को आता देखकर भागने मे कामयाब हुये। जिनकी पहचान कर ली गई है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में थाना पिनंगवा मे मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी कन्टैनर को कब्जे मे लिया तथा बरामद हुये सभी गौधनों को सुरक्षित गौशाला मे भिजवा दिया है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये सभी संभावित प्रयत्न किये जा रहे है । जिनको मुकदमा मे शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।