अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

IN8@भिवाड़ी…. भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 अवैध हथियारों सहित तीन मुल्जिमों आतिश चौहान, दीपक मातौरिया व मोहित को गिरफ्तार किया गया। फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान तथा महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर द्वारा बदमाशों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अरूण माच्या तथा वृताधिकारी वृत भिवाड़ी हरिराम कुमावत में पुलिस जिला भिवाड़ी में नवगठित जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लड़के भिवाड़ी में अवैध हथियारों की सप्लाई करने आए हैं। जो अभी लक्कड़ चौक पर खड़े हैं। जिसकी सूचना सहायक उपनिरीक्षक हरविलास को दी तथा फूलबाग थानाधिकारी को सूचना के संबंध में जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशानुसार फूलबाग थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना भिवाड़ी के मुलाजमानों व जिला विशेष टीम के सदस्यों को मिलाकर दो टीमों का गठन किया तथा संदिग्धों को गिरफ्तार करने हेतु योजना तैयार की गई।


सूचना पर कार्यवाही हेतु गठित दोनों टीमें प्राइवेट वाहन के लक्कड़ चौक पहुंची जहां तीन लड़के सूरज सिनेमा की तरफ पैदल पैदल जाते हुए दिखाई दिए।जिनमे से दो लड़कों की पीठ पर पिठ्ठु बैग टंगा हुआ था। वाहन को तीनों लड़कों के आगे रोककर गाड़ी से उतरकर लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों लड़के पुलिस को देखकर वापस लक्कड़ चौक की तरफ अलग अलग दिशा में भागे लक्कड़ चौक पर खड़ी डीएसटी टीम ने काफी दूर तक पीछा कर पकड़ा। जिस पर तीनों मुल्जिमों से मिले हथियारों के बारे में पूछा तो अवैध हथियार उत्तरप्रदेश से खरीदकर भिवाड़ी बेचने के लिए लाना बताया। जिस पर। हथियारों को ज़ब्त कर मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।