कनीना पुलिस ने विभिन्न मामलों में पकड़ी गई शराब को किया नष्ट

IN8@जाटूसाना,…. थाना साईबर क्राइम साऊथ रेंज रेवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी करके पैसे ऐठने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान यूपी के राय बरेली जिले के मानहेरू जफरापुर निवासी रामकुमार व बारांबाकी जिले के पुरेवान तोरई निवासी शुभम के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता दिर्घपाल सिंह चौहान निवासी गाँव काँटी जिला महेन्द्रगढ़ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं 2015 से आचार्य मनीष संस्था के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां खरीद रहा हूँ। मैंने मेरे मोबाइल से कुल 60000/- रूपए की दवाईया खरीदी थी। इसी दौरान मेरे मोबाइल पर हिमांशु के नाम से फोन आया ओर उसने कहा कि यदि आपके गठिया या जोड़ो में आराम ना हुआ तो आपको ब्याज सहित पैसे वापिस कर दिए जाएंगे।

इसके बाद हिमांशु ने कहा कि इसके जरिये आप अपना इंश्योरेंस क्लैम भी ले सकते हैं। जिसके आपको 880000 रूपए दिए जाएंगे। जिसके बदले में उन्होंने मुझसे इंश्योरेंस के प्रीमियम के 382170 रूपए रामकुमार के खाते में भेजने के लिए कहा। जो मैंने 382170 रूपए रामकुमार के खाते में डलवा दिए। जिसका इंश्योरेंस मुझे नही प्राप्त हुआ। इसके बाद जब मैंने हिमांशु और रामकुमार के फोन पर जब मैंने फोन किया तो उनका फोन भी बंद आ रहा था।उसके बाद 22 फरवरी 2021को शिकायतकर्ता द्वारा थाना मे शिकायत करने पर धोखाधडी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी।