सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : नगर क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह, द्वारा इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी और सर्राफा व्यापारियों से अपनी सुरक्षा हेतु अपने-अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर सीसीटीवी कैमरें लगवाने व गार्ड रखने का आह्वान किया गया|
तथा कैमरों को 24 घंटे चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके तथा व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचने हेतु भी जागरूक किया गया उन्होंने सभी सर्राफा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग कटिबद्ध है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कोरोना के बढ रहे संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की|
बैठक की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने की और संचालन जिला महामंत्री सर्राफ अनुज अग्रवाल ने किया बैठक में जिले भर के प्रमुख सर्राफा व्यापारी मौजूद रहें ।