चुनाव में शराब बांटते हुए 98 पब्बे जब्त


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कोतवाली पुलिस ने पंचायत चुनाव में प्रधान के यहां से मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बांटने पर 98 पब्बे जब्त कर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस के दरोगा रामवीर सिंह ने शेरपुर निवासी टीटू उर्फ जयकिशन जोगी पुत्र चन्द्रपाल के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी में बीछठ रोड़ स्थित दुकान पर प्रधान पद की प्रत्याशी के लिए मतदाताओं को रिझाने को शराब बांटी जा रही थी।