युवा समाजसेवी एडवोकेट पीयूष गोयल ने की जनता से अपील, बेजुबान पंछियों के लिए छत पर रखे पानी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : अनूपशहर जहां सारी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है वही गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर है ऐसी भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में लाखों बेजुबान पंछी प्यास के कारण मर जाते है भारत सरकार द्वारा अभिहित लोक न्याय संस्थान के जिला प्रभारी एवं निर्धन सेवा संस्थान के प्रबंधक युवा समाजसेवी एडवोकेट पीयूष गोयल ने इन बेजुबान पंछियों को बचाने के क्रम में पिछले कई वर्षों से एक मुहिम चलाई हुई है l

जिसके अन्तर्गत सभी देशवासियों से यह अपील की है कि मौसम बदल गया है और गर्मी अपनी चरम सीमा पर है इस भयंकर गर्मी में भीषण धूप के कारण बहुत सारे बेजुबान पंछी पानी की प्यास के कारण मर जाते हैं आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया इन बेजुबान पंछियों के लिए अपने घर प्रतिष्ठान की छत्त पर किसी बर्तन में प्रतिदिन पानी भर कर अवश्य रखें जिससे ये बेजुबान परिंदे पानी की प्यास के कारण तड़प तड़प कर मरने से बच जाएं ऐसा करने से आप हजारों बेजुबान परिंदो की जान बचा सकते है l

यह एक पुण्य का कार्य है कृपया मेरी इस मुहिम में साथ दें व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर शेयर करें एवम् मेरे विचारों को सार्थक रूप प्रदान करें आपको ऐसा करके खुशी की अनुभूती एवम् पुण्य लाभ तथा आत्मिक शांति का अनुभव होगा इसी के साथ यदि किसी के पास कोई बर्तन मर्तबान आदि पानी भरकर रखने के लिए नहीं है ऐसे व्यक्ति मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं उनको आपकी संस्था निर्धन सेवा संस्थान के तत्वाधान में पंछियों के लिए पानी भर कर रखने हेतु एक मिट्टी का पात्र जिससे जल अधिक देर तक शीतल रहे निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ।