पटौदी वासियों को 50 बैड का आइसोलेशन अस्पताल समर्पित

IN8@पटौदी….मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव बोहडाकलां में एमएलए सत्यप्रकाश जरावता की उपस्थिति में 50 बैड के कोवीड आइसोलेशन अस्पताल का ऑनलाइन उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी सहयोग से महामारी का डटकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि गरीबों का विशेष ध्यान रखें। दो दिनों में ही 17 सौ बैड जनता की सेवा में समर्पित हो गए है। इन मैडिकल सुविधाओं का लाभ आगे भी लोगों को मिलता रहेगा। इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने स्वामी ज्योतिगिरी महाराज द्वारा बनाएं गए जय महाकाल अस्पताल की बिल्डिंग का 50 बैड के कोविड अस्पताल के रूप में रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी क्षेत्र में मैडिकल सुविधाओं की कोई कमी नही रहने दी जाएगी।

निजी कंपनी प्रफिटी, गांव और प्रशासन मिलकर जनहित में मैडिकल सुविधाओं को चलाएं। उन्होंने सभी डॉक्टरों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जनहित करने का मौका मिला है। लोगों के हित में मन लगाकर कार्य करें। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप कुमार, हवापुरी जी महाराज, सरपंच यजुवेंद्र शर्मा गोगली, महाकाल गऊशाला के प्रधान महेश सैनी, बीडीपीओ नवनीत कौर, नायब तहसीलदार प्रदीप पाहवा, डॉ श्यामबीर सिंह चौहान, रामफूल प्रधान, देवेंद्र सिंह चेयरमैन और धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।