सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आज उटरावली, जीमत, जहरा, सराय छबीला, मैंसोना, मकनपुर, जोट गांव में बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई और गांव के प्रधान और बीडीसी मेंबरों को जिला अध्यक्ष चौधरी श्योपाल सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए बधाई संदेश पत्रों का वितरण किया।
इस दौरान गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी शयोपाल सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी जी का हर कांग्रेसी को स्पष्ट संदेश है कि अगर किसी गरीब के कांटा चुभे तो उस कांटे की चुभन हर कांग्रेसी को होनी चाहिए। आज कोरोना की त्रासदी में विपदा की घड़ी है, सब कांग्रेसी राजनीति को भुलाकर गरीबों की मदद में जुड़ जाएं।
आज गांधी परिवार सेवा के द्वारा जनता से सीधा जुड़ चुका है। पार्टी की नीतियां आगामी योजना में किसान व मजदूरों का उत्थान करने के लिए बनाई जाएंगी। इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए दवाइयों की किट वितरित की गई और इन किटों में कोरोना से बचने के लिए दवाइयां किसानों को, मजदूरों को और आम जनों को यह किट वितरित की गई और लोगों को कोरोना वायरस बचने के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, होम आइसोलेशन व नियमित तौर पर दवाइयां लेते रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने गांव के किसानों, मजदूरों, आम जनों आदि से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को समझ कर उसे दूर करने का प्रयास किया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की, मजदूरों की, आम जनों की हितेषी रही है। कांग्रेस का वंचितों की सहायता करने का लंबा इतिहास रहा है और भाजपा सरकार लोगों को झूठ के द्वारा बरगलाने में लगी है। जबकि जमीनी स्तर पर ना तो केंद्र में कुछ हो रहा है और ना ही अपने प्रदेश में कुछ हो रहा है।
मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती आई है झूठे वादे ही करती रही है। उन्होंने कहा कि यह तीन कृषि काले बिल किसानों को बर्बाद कर देंगे और सड़क पर बैठे किसान जब यह बिल नहीं लेना चाह रहे तो उनके ऊपर क्यों जबरदस्ती थोपा जा रहा है। सड़क पर बैठे 6 महीने से किसान सरकार को दिख नहीं रहे हैं।
इस मौके पर प्रशांत वाल्मीकि, इरशाद प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, हातिम, ब्लॉक अध्यक्ष आबिद सैफी, ब्लॉक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली, एहसान खान, जाहिद खान, इस्लाम चौधरी, प्रधान जहरा जमील अहमद, बीडीसी दिलशाद अहमद, चमन खान, हुकुम सिंह लोधी, चमन देवी, राहुल लोधी, प्रधान अमित जाटव, कफील अहमद, अजय, बीडीसी कुरावली राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।