राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा आयोजित वैक्सिनेशन शिविर में 216 लोगों को लगा कोरोना सुरक्षा का टीका

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर बुलंदशहर। विभिन्न जनसेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा मंगलवार को एक और निःशुल्क वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन नगर के मोहल्ला साठा में किया गया, जिसमें 18+ एवं 45+ आयु वर्गों के कुल 216 लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी मेडिकल स्टाफ को माल्यार्पण व भारत माता के चित्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। संस्था द्वारा अब तक आयोजित 5 शिविरों में कुल 987 लोगों को कोविड प्रतिरोधी वैक्सीन लगवाई जा चुकी है।

मुख्य अतिथि जिला कारागार के डिप्टी जेलर श्री ऋत्विक प्रियदर्शी, विशिष्ट अतिथि जेल सीएमओ डॉ केके सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह व सचिव सवदेश चौधरी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कोविड महामारी से बचाव हेतु निरंतर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में 216 लोगों को टीकाकरण किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी एवं विशिष्ट अतिथि जेल सीएमओ डॉ केके सिंह ने जिला चिकित्सालय से आये मेडिकल स्टाफ सुपरवाइजर प्रेम चन्द, स्वयंसेवक नीरज भारद्वाज, आंगनवाड़ी दीपा अग्रवाल, एएनएम यत्रकला, एएनएम राजेश्वरी को फूलमाला पहनाकर व भारत माता का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।

व्यवस्थाओं में हेमन्त सिंह, सवदेश चौधरी, कार्यक्रम संयोजक रवि पाल व विशाल गिरी, मुकेश पाल, प्रमोद पाल, कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, रजत चौधरी, शरद शर्मा, प्रशान्त सक्सेना, हिमांशु गिरी आदि सम्मिलित रहे।