सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कोतवाली के गांव सुनपेड़ा निवासी संदीप पुत्र बनैसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह वह मजदूरी करने के लिए जा रहा था। अन्य साथियों का इंतजार करने के लिए पास खड़े टैंपो में बैठ गया।
कुछ देर बाद टैंपो का मालिक आ गया। और आते ही गालीगलौज करते हुए टैंपो में बैठने का विरोध करते हुए ईट से प्रहार कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का मैडीकल उपचार कराया। पीड़ित ने टैंपो मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।