सर्राफ की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण चार आरोपी गिरफ्तार



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : पहासू थाना क्षेत्रांतर्गत मौ. छपैती निवासी सर्राफ रविन्द्र शर्मा पुत्र स्व. यादराम शर्मा की वैधजी ज्वेलर्स के नाम से घर में ही दुकान है, पर दिनांक 02/07/22 को तीन पुरुष व तीन महिलाएं ज्वैलरी खरीदने के बाहने आकर ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गये थे तथा शक होने पर वादी को सीसीटीव फुटेज से घटना की जानकारी हुई थी।

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना पहासू पर मु0अ0सं0-178/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया इस घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर लगाया गया था गठित पुलिस टीमो द्वारा लगातार तकनीकी माध्यमों से अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि पुलिस टीम को एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि घटना में शामिल चार अभियुक्त अल्टो कार में सवार होकर बरौली की तरफ से खेडा नहर होते हुए खुर्जा की तरफ जाने वाले है ।

इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की टीम व थाना पहासू पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तो को चोरी किये गये आभूषण शत-प्रतिशत संपत्ति एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार सहित खेडा नहर पुल से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता जयपाल पुत्र भगवानदास निवासी विजयलक्ष्मी कैथल गेट डहरिया कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, करन सिंह पुत्र कल्यान सिंह निवासी ग्राम रुस्तमनगर सहसपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद, विनित कुमार पुत्र करन सिंह निवासी उपरोक्त, महावीर पुत्र बदलू निवासी ग्राम भदौरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद, बरामदगी शत प्रतिशत ज्वैलरी चार जोडी कुंडल पीली धातू, एक चेन कन्ठी पीली धातू, एक जोडी झुमकी पीली धातू, अल्टो कार नं.- यूपी-21वी-8110 घटना में प्रयुक्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया कि घटना वाले दिन हम लोग दो अलग-अलग दो कारो से दुकान पर आयें थे ।

तथा हम आठ लोग थे जिनमे तीन महिलाएं व पांच व्यक्ति थे जिनमे से एक व्यक्ति व तीन महिलाएं दुकान के अन्दर गये दो साथी दुकान के बाहर काउन्टर के पास खडे हो गये और दो अन्य साथी चालक गाडियों में बैठे रहे ताकि घटना को अंजाम देने के बाद तुरन्त मौके से फरार हो सके। दुकान के अन्दर गये चारो लोगो द्वारा कुछ ज्वैलरी खरीदने के दौरान ज्वैलर्स को बातों में उलझा कर आभूषण चोरी की गयी थी।

तथा उसके बाद बाहर खडी अपनी गाडियों से फरार हो गये थे तथा आज चोरी की गयी ज्वैलरी को बेचने के उद्देश्य से खुर्जा जा रहे थे अभियुक्त गण द्वारा यह भी बताया कि हम लोग इसी तरीके से योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है तथा महिलाओ को इसलिए साथ रखते है ताकि कोई शक न कर सके। शेष अभियुक्तों महिलाओं की भी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिराक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार करने वाली थाना पहासू पुलिस टीम के नाम महेनद्र नाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी पहासू, उ.नि. विजय प्रताप सिंह, का. प्रशान्त कुमार, का. सोनू खां, का.चा.ब्रजमोहन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की टीम हे.का. मनीष त्यागी, का. नितिन शर्मा, का. आकाश नेहरा, का. मनीष कुमार, का. ओमप्रकाश, का. आकाश कुमार मौजूद रहे ।