रास्ता अवरूद्ध करने का विरोध करने पर मारपीट


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर चोला। चौकी के गांव नंगला वंशी में रोड़ अवरूद्ध करने का विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। तथा तमंचे से फायरिंग की। जिससे पीड़ित बाल बाल बचा। आरोपियों ने पथराव भी किया। जिससे कई लोग घायल हो गए। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर चौकी पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी निशा पत्नी धर्मवीर सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि दो जुलाई शाम को धर्मवीर ड्यूटी करके बाईक से लौट रहा था।

जैसे ही वह गांव में पहुंचा। तभी रास्ते में मनोज, प्रवीन व ब्रजभान रास्ता अवरूद्ध करके खड़े मिले। धर्मवीर ने बाइक को निकालने के लिए रास्ते से हटने की बात कही। जिस पर तीनों भड़क गए। और गालीगलौज करने लगे। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथ मुकेश, चन्द्रभान व अजय के साथ हाथों में लाठीडंडे, तमंचे के साथ आए। और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पथराव भी किया। जिससे कई लोग घायल हो गए। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की।

जिससे पीड़ित बाल बाल बचा। उपचार के बाद ठीक होने पर पीड़ित ने कार्रवाई को तहरीर दी। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।