सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर में राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा में हजारों की संख्या में वैक्सिंन लगवाने वाले लाभार्थियों की भीड़ एकत्रित हुई है, जिसके बाद राजकीय महिला चिकित्सालय में जमकर सोशल डिस्टेंस और कोरोना गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ है कुछ लोग बिना मास्क के इस भीड़ में देखे जा सकते हैं, किसी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हजारों की संख्या में भीड़ एक दूसरे के ऊपर धक्का देकर आगे बढ़ रही है l
लेकिन हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित देखने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों ने किसी से सोशल डिस्टेंसिंग की गुजारिश नहीं की है, जिसको लेकर जमकर अस्पताल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है l
और यह सभी लोग वैक्सीन की डोज लेने के लिए आज अस्पताल पहुंचे हैं जबकि अस्पताल में मात्र 1500 सौ लोगों के लिए वैक्सीनेशन के लिए आज डोज हैं लेकिन बावजूद इसके हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आज आए हैं l
यदि अगर इस भीड़ में कोई कोरोना संदिग्ध हुआ तो निश्चित तौर पर महामारी फैल सकती है जिसको लेकर जिला प्रशासन को भी सोचना चाहिए और भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन को खासे इंतजाम करने चाहिए, क्योंकि कोरोना अभी हमारे देश से मुक्त नहीं हुआ है l
हालांकि अब देखना होगा कि आखिर जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए किस तरीके का निर्णय लेता है। सीएमओ विनय कुमार सिंह का कहना है लाइन लगवा कर सोशल डिस्टेंसिंग से ही वैक्सीनेशन कराया जा रहा था l
भीड़ ज्यादा ज्यादा आ गई है तो उसके लिए पुलिस कि मदद लेकर लाइन लगवा कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है