अरविंद-अर्जुन की जोड़ी ने देश को दिलाई 11वीं रैंक


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली के गांव खबरा के अरविंद कुमार और राजस्थान के अर्जुन लाल ने देश को 11वीं रैंक दिलाई है। ओलंपिक में पहली बार इतनी दूर तक पहुंची भारतीय टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है। 11वीं रैंक मिलने से गांव और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं l

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉल से बात कर दी शुभकामनाए

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में रोइंग के लाइटवेट मेंस डबल्स गर्ल्स इवेंट में गुरुवार को भारतीय टीम में शामिल बुलंदशहर जिले के अरविंद कुमार और राजस्थान के अर्जुन लाल ने देश को 11वीं रैंक दिलाई है। गुरुवार सुबह हुए फाइनल-बी प्रतिस्पर्धा में छह टीमों के साथ रैंक के लिए उतरे अरविंद और अर्जुन इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे। नॉर्वे की टीम प्रतिस्पर्धा शुरू होने से पहले ही रुक गई और आगे नहीं बढ़ी।भारतीय टीम को 11वीं रैंक प्राप्त हुई l

भारतीय टीम शुरू से ही पांचवें स्थान पर रही और आखिर में भी पांचवें स्थान पर समाप्त किया। फाइनल-बी राउंड सातवीं से 12वीं रैंक तक के लिए हुआ था। इस लिहाज से भारतीय टीम को 11वीं रैंक मिली है। भारतीय टीम ने पांचवें स्थान पर अपनी रेस 6.29.66 मिनेट में समाप्त किया। इस राउंड में स्पेन, पोलैंड, यूक्रेन और कनाडा को सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं रैंक मिली है। चौथे स्थान पर रही कनाडा की टीम से भारतीय टीम करीब 12 सेकंड पीछे पहुंची थी।

भारतीय सेना में कार्यरत अरविंद और अर्जुन की जोड़ी ओलंपिक में अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ेगी। टीम का प्रमुख लक्ष्य वर्तमान में 2022 का एशियन गेम्स है, जिसमें उन्हें स्वर्ण पदक जीतना है। पुणे के आर्मी रोइंग सेंटर में प्रशिक्षण करने के बाद दोनों खिलाड़ियों को भारतीय कैंप में शामिल किया गया l और वहीं कोच स्माइल बैग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण करते हैं।

ओलंपिक गेम्स में इस प्रदर्शन से उत्साहित दोनों खिलाड़ी एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमें गर्व है अरविंद पर जिसने हमारे जिले और देश का नाम रोशन किया हमारी दुआएं और शुभकामनाएं अरविंद और अर्जुन को और आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें