सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने देश में 100 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण लगने पर कोरोना वरियर्स का किया सम्मान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का अभिनंदन किया।
संपूर्ण भारत वर्ष में 100 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण लगने पर जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बुलंदशहर विधानसभा के अग्रसेन मंडल में सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना वॉरियर्स एवं डॉक्टर्स को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। और कहा कि यह सब कुछ आपके अथक परिश्रम के कारण ही संभव हो सका है।
जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान डॉक्टर, नर्स एवं कोरोना योद्धा के रूप में जनता की सेवा करने का जो काम इन्होंने किया है वह काबिले तारीफ है। आज 100 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण लगाकर कोरोना योद्धाओं ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अभूतपूर्व योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और देशवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ रोहताश यादव,डॉ राकेश चंद्रा, डॉ गौरव सक्सेना, उदय चंद्र, एवं सभी कोरोना वरियर्स, भाजपा जिला महामंत्री अजय त्यागी, कॉपरेटिव चेयरमैन ठाकुर गिरिराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, राहुल कौशल, संस्कार वर्मा, प्रतीक शर्मा,नीरज अग्रवाल, लक्ष्मण लोधी, पूजा गुप्ता, कल्पना वर्मा एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।