सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकरों की निगरानी को लेकर बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से बुलन्दशहर लौटे 90 नागरिकों में से 55 नागरिकों की पहचान कर उनका आरटीपीसीर टेस्ट कर उनकी सर्विलांस शुरू कर दी है अभी 35 नागरिकों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है।
हालांकि किसी भी नागरिक में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है 18 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट की नई रणनीति तैयार की है नई रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल कालेज और ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोरोना कि टेस्टिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद स्वास्थ्यकर्मियों की भी टेस्टिंग करेगा और ओमीक्रोन से प्रभावित मरीजों को अलग वार्ड में रखने की व्यवस्था भी कर ली गई है ।