सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़ (गोरीशंकर) कोतवाली के गांव निवासी युवक ने गांव निवासी युवक पर पत्नी को तीन साथियों समेत अगवा करने का आरोप लगाते हुए बरामदगी न होने पर कोतवाली के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं युवक के परिजनों ने युवक को नावालिग बताते हुए विवाहिता पर बहलाफुसला कर ले जाने की तहरीर दी है। गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह छह वर्ष पहले बी बी नगर क्षेत्र निवासी युवती से हुआ।
उसका पड़ौसी युवक विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखता था। गुरुवार शाम पत्नी शौच के लिए गयीं थी। जो काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटीं। तभी पीड़ित का छोटा भाई काम से लौटा। उसने बताया कि भाभी को आरोपी पड़ौसी युवक अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कार से अगवा करके ले गया। युवक का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित युवक ने कार्रवाई न होने पर कोतवाली के सामने धरना देने की बात कही है। वहीं आरोपी युवक के परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनका नावालिग किशोर बुधवार से लापता है।
पड़ौसी विवाहिता किशोर को बहलाफुसला कर ले गई हैं। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।