पांच सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन तहसीलदार, व जेई पीडब्ल्यूडी, को दिया गया

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में भगवत सिंह उर्फ पिंटू पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला उपाध्यक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सलेमपुर से हूर्थला मोरोनी को जाने वाली सड़क न बनाए जाने व खुर्जा शिकारपुर रोड़ पर स्थित काली नदी का पुल की जर्जर हालत आदि मांगो को लेकर एक पद यात्रा ग्राम सलेमपुर से प्रारंभ हो कर ग्राम सुरजावली से ग्राम हुर्थला से ग्राम मोरोनी से ग्राम पारोली से सिद्ध बाबा मन्दिर ग्राम आचरू कला तक निकाली गई यात्रा के बाद सिद्ध बाबा मन्दिर प्रांगण ग्राम आचरू कला पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी व जेई पीडब्ल्यूडी खुर्जा को दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक के पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में हुई धांधली मामले में निष्पक्ष जांच या दुबारा परीक्षा आयोजित कराई जाए क्षेत्र के समस्त युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में फिजिकल की तैयारी हेतु खेल के मैदान की व्यवस्था की जाए किसानों के खेतों में लहलहाती की फसल की बर्बादी को देखते हुए आवारा पशुओं का स्थाई समाधान किया जाए समाजवादी सरकार में ग्राम पंचायत सलेमपुर में स्थापित पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रथम पशु लैब अस्पताल में पशु चिकित्सक की व्यवस्था की जाए ग्राम पंचायत सलेमपुर से आचरू कला तक पक्की सड़क की मांग स्वीकृत की जाए कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह, सिद्ध सिंह, विजय पाल सिंह, लीलू प्रधान जखेता, दयानन्द चौधरी, वीरेन्द्र फौजी, आदि मौजूद रहे ।