मासूम छीन विवाहिता को निकालने पर छह के खिलाफ रिपोर्ट


 सुरेन्द्र सिंह भाटी@चोला। नंगला वंशी निवासी चंचल पुत्री विक्रम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे में बताया कि उसका विवाह थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव नंगला इब्राहिम निवासी युवक से 27 नबंवर 2020 को संपन्न हुआ। दहेज में कार व एक लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालें उत्पीड़न करने लगे।

इसी बीच विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया। 26 दिसंबर को विवाहिता को ककोड़ क्षेत्र में समारोह में सम्मिलित होने की बात कहकर  पति जितेन्द्र, ससुर विशनसिंह, सास ओमवती, जेठ पुष्पेंद्र, देवर बोली व ननद मीनू  गाड़ी से लेकर आए। पहले विवाहिता के मायके में मिलने की बात कहकर आरोपियों ने गांव बाहर गाड़ी रोककर आभूषण आदि उतारकर विवाहिता को गाड़ी से उतार दिया। और मासूम को छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।