वर्तमान सरकार के झूठे वादों में नहीं हें फसना : सुनील चारोरा



सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर जहांगीराबाद। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रालोद नेता सुनील चारोरा ने किया जनसंपर्क, बोले तानाशाही सरकार को हटना हें रालोद को लाना हें । दर्जनों गांवो में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व जिला पंचयात सदस्य व रालोद नेता सुनील चारोरा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव सलामतपुर, शिकोई के मेरा सबसे मजबूत जीतेगा यूथ एक कार्यक्रम में कहा कि यदि किसान अब भी एकजुट नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। सुनील चारोरा ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है।

अगर किसान एक नहीं हुए तो वह अपनी जमीन पर मालिकाना हक खो देंगे। उन्होंने कहा की 2022 का चुनाव नजदीक आ चुका हें। वर्तमान सरकार लुभावने वादे कर हमको अपनी और खींचेगी और वोट का वाटवारा करायेगी। मगर किसी को भी उनके झूठे वादों के मकड़जाल में नहीं फसना हें। इस मौके पर सौरभ ठाकुर अजय वीर, गप्पी पंडित गहना,राकेश चौधरी विकास राघव पिंटू चौधरी तेजवीर सिंह रालोद नेता आदि ग्रामीण मौजूद रहें।