बुलंदशहर जिला कारागार को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली जेल बनी


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला कारागार बुलन्द शहर को समस्त बंदियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा/संरक्षा के अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखने के परिणाम स्वरूप “आईएसओ 45001:2018” प्रमाणपत्र से नवाजा गया है।यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली बुलन्द शहर जेल प्रदेश की पहली जेल बन गई है।

इसके लिए उस संस्था की विशेषज्ञ समिति के द्वारा किये जाने वाले कई दौर के कठिन परीक्षण व निरीक्षण में खरा उतरना होता है।जिसमें बुलन्द शहर जेल केवल पास ही नहीं हुई वल्कि उनके न्यूनतम स्तर से कई उच्च स्तरीय मानक धारण किए।


यह प्रमाणपत्र गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, बुलन्द शहर व विशिष्ट अतिथि सन्तोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्द शहर के कर कमलों द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को अन्य गणमान्य अतिथियों-जिला न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशों व अनेकानेक वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।