सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला प्रभु दयाल निवासी चांद सलमानी को बीते दिनों अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या के शणयंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हम बता दें कि नगर के मोहल्ला प्रभुदयाल निवासी चांद सलमानी को बीते दिनों मंडी के सामने स्थित रोड पर कुछ अज्ञातो ने गोली मार दी थी। जिसे उस समय स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया था। मेडिकल से छुट्टी मिलने पर चांद सलमानी ने कोतवाली पहुंच 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया ।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों चांद सलमानी को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी,घायल चाँद सलमानी के बायनो के आधार पर 5लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वंही पीड़ित चाँद ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई हें।