गौकशी कर रहे बदमाशों से थाना गुलावठी पुलिस की मुठभेड़, एक इनामी कुख्यात गोकश गिरफ्तार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सोमवार की रात्रि में थाना गुलावठी पुलिस को एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि फल/सब्जी मंडी के पीछे हुसैनपुर गांव के जंगल में कुछ गोकश गोकशी की घटना कारित करने वाले है। इस सूचना पर तत्काल थाना गुलावठी पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान फल सब्जी मंडी के पीछे हुसैनपुर गांव के जंगल पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई|

जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

पकड़े गये बदमाश की पहचान चाँद पुत्र नूरईलाही निवासी मो0 पीर खाँ कस्बा व थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश चाँद थाना गुलावठी का टॉप-10 कुख्यात किस्म का गोकश/बदमाश है जो पशु चोरी तथा गोकशी जैसे जघन्य अपराध कारित करता है|

तथा थाना गुलावठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 101/20 धारा 3/5/8 गोवध निषेध अधिनियम व धारा 120बी भादवि में करीब डेढ़ वर्ष से लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

जिसको1- एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस
2- एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर
3- 01 जीवित गोवंश(बछड़ा)गोकशी के उपकरण-02 छुरी, 01 सूजा, 01 कुल्हाडी, 01 लकड़ी का कुंदा(गुटखा), 02 प्लास्टिक की बोरी, 01 प्लास्टिक की पल्ली, 02 टॉर्च सहित किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार चाँद के विरूद्ध पूर्व में NSA तक की कार्यवाही की जा चुकी है तथा चाँद के विरुद्ध थाना गुलावठी पर गोकशी, हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार चांद का आपराधिक इतिहास1- मु0अ0सं0- 163/07 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर|

मु0अ0सं0- 73/15 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 165/17 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 692/17 धारा 147/332/353/504/34/188 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 29/18 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 43/18 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 204/18 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 366/18 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 425/18 धारा 3(2) NSA थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 371/19 धारा 8/22 NDPS Act गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 70/20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0-101/20 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम व 120बी भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 118/20 धारा 3/5/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 130/20 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर

मु0अ0सं0- 131//20 धारा 3/5क/8 गौवध निषेध अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।गिरफ्तार बदमाश चांद के विरूद्ध थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।