सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला।थाने के गांव नैथला हसनपुर निवासी तेज प्रकाश पुत्र भगवान सिंह ने तहरीर देकर बताया कि मेरा अपने परिवार के लोगों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात वह खेत में पानी दे रहा था । तभी दोनों भाई आए ।
और खेत में पानी लगाने का विरोध करने लगे। तभी दोनों ने मारपीट की और दरांती से हमला कर दिया। जिससे शरीर पर कई जगह चोटें आई।थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।