सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर/डिबाई में कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कर्म के प्रतिफल में नहीं। इसलिए कर्म को फल की लालसा से मत करो, क्योंकि आपकी अपेक्षायें ईश्वर के आंकलन से कमतर हों और ईश्वर ने आपको कर्मों के अनुरूप आपकी अपेक्षा से अधिक सोच रखा हो, जो समय आने पर आपको हासिल हो। व्यक्ति के कर्म ही उसका उत्तरार्ध तय करते हैं।
ये विचार डिबाई तहसील के ग्राम यबापुर में भागवत कथा के आज के उद्घाटन सत्र के अवसर पर निवर्तमान विधायक डॉ अनीता लोधी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की आदमी किसी भी पद पर रहे या ना रहे, लेकिन उसे इंसान सदैव बना रहना चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पद मद में इंसानियत भूल जाते हैं।
यही भागवत का संदेश है। इसके बाद वे अपनी विधायक निधि से याबापुर में निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया और संवंधित ठेकेदार को फोन कर ग्रामवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। तदोपरांत उन्होंने विपिन शर्मा के आवास पर बैठ कर जन समस्याओं का निस्तारण किया।