विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर गुरुवार स्याना ब्लॉक में इफ्को द्वारा आयोजित इफको नैनो यूरिया तरल आधारित विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । अपर जिला सहकारिता अधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने कहा की इफको नैनो यूरिया (तरल) नैनो तकनीक पर आधारित एक अनोखा उर्वरक है जो विश्व मे पहली बार इफको द्वारा विकसित किया गया है तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है ।
फसल की क्रांतिक अवस्थाओ पर नैनो यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाईट्रोजन की सफलता पूर्वक आपूर्ति हो जाती है जिससे उत्पादन ओर उत्पाद की गुणवत्ता मे वृद्धि के साथ साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेंद्र लोधी द्वारा किसान इंद्रपाल सिंह एवं ऋषिपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र शुभ ग्राम महाव , जलालपुर पोटा कबूलपुर , घनसूरपुर के किसानो को नैनो यूरिया छिड़काव के लिए स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय विधायक देवेंद्र लोधी, विजय शंकर प्रसाद (अपर जिला सह. अधि. स्याना)एडीसीओ सुनील कुमार एडीओ सहकारिता , डायरेक्टर महेश प्रधान , मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी, मुकेश भारद्वाज , पवन त्यागी , भोला लोधी रविंद्र बाल्मीकि , नीरज चौधरी , सतेंद्र राजपूत , अशोक लोधी आदि उपस्थित रहे ।