नई दिल्ली। Delhi Water News: दिल्ली सरकार ने हर घर को नल से 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराने क घोषणा की है। इसी घोषणा को साकार करने के लिए सरकार द्वारा चंद्रावल में नया वाटर ट्रीट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) बनाया जा रहा है।
600 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्लांट अगले एक साल में बन जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 477 एमएलडी पानी को ट्रीट करने की होगी।
चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से राजधानी दिल्ली की 22 लाख आबादी शुद्ध पेयजल मिलेगा।शुक्रवार को दिल्ली जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने चंद्रावल प्लांट का मुआयना किया। साथ ही अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिल्ली के सबसे आधुनिक प्लांट्स में से एक है।
इस प्लांट के शुरू होने के बाद दिल्ली के पानी का उत्पादन करने की क्षमता बढ़ जाएगी। इसकी खासियत यह होगी कि यह अमोनिया वाले पानी को भी ट्रीट कर पाएगा।फिलहाल पुरानी टेक्नालाजी में लगाए गए डब्ल्यूटीपी अमोनिया ट्रीट करने में अक्षम हैं, इससे प्लांट को शटडाउन करना पड़ता है।
अप्रैल 2023 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। डब्ल्यूटीपी बंद होने की समस्या का होगा समाधानवर्तमान में चंद्रावल में दो डब्ल्यूटीपी चल रहे हैं। इनमें से एक प्लांट 35 एमजीडी का है, जो 1940 में बना था। दूसरा प्लांट 55 एमजीडी का है, जो 1960 में बना था। दोनों प्लांट काफी पुराने हो चुके हैं।