सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर के माध्यम से आज दिनांक 23.07.2022 को जिला कारागार बुलन्दशहर के बहुउद्दशीय हॉल में कारागार में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वृहद कैम्प लगाया गया।
शिविर में डा0 संजीव मोहन, अस्थि शल्य चिकित्सक, मौ0 तौसिख इकबाल, दंत रोग विशेषज्ञ, रितू गर्ग, सीनियर नेत्र रोग सहायक, डा0 पंकज शर्मा-जनरल फिजीशियन एवं डा0 एस0के0 गेरी, फिजीशियन, डा0 एम0पी0सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार परामर्शित किया गया।
जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर से आये रोग विशेषज्ञों अस्थि, दांत , नेत्र, जनरल सर्जन, फिजीशियन द्वारा क्रमशः 58, 30, 40, 33, एवं 57 कुल 218 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। महिला बंदियों के साथ रह रहे 09 बच्चों की जॉच बाल रोग चिकित्सक द्वारा की गई।
कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा उपरोक्त शिविर के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें विशेषज्ञों को बताकर आवश्यक उपचार/दवाईयॉ प्राप्त की गई।