सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर,अनूपशहर,बुलंदशहर में हजारों श्रद्धालुओं व कांवड़ियों ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक। जलाभिषेक की व्यवस्था के साथ-साथ प्राचीन शिवलिंग ढाका मेले में दुकानें भी आकर्षण का केंद्र रहीं।नंदी बने भोले के भक्तों ने पंक्ति बना बम-बम के नारे लगाते हुए अपनी कांवड़ का श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाया।
आसपास के क्षेत्र से गंगाजल लेकर लोटे से भी भगवान शिव का भक्तों ने जलाभिषेक किया। प्रशासन की ओर से खंड विकास अधिकारी मोहकम सिंह व चौकी प्रभारी मलकपुर प्रदीप कुमार के निर्देशन सुरक्षा व साफ-सफाई, स्वास्थ्य कैंप सहित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।
समाजसेवियों की तरफ से मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ग्राम प्रधान मलकपुर निज़ाम खां, ग्राम प्रधान रोरा रायसिंह, ग्राम प्रधान बगसरा प्रवीण सिंह ,ग्राम प्रधान सुनाई इंतजार अली सहित स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में डॉक्टर उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली अमन-चैन, शांति की कामना की।