सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश एवम जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में आबकारी टीम संख्या 01 एवम कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद बुलंदशहर में नोएडा- बुलंदशहर मार्ग पर भूड़ चौराहे पर प्रातः कालीन रोड चेकिंग मे आने वाले प्राइवेट वाहनों एवम सरकारी रोडवेज बसों की सघन चेकिंग कर रहे थे
चेकिंग दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या HR55AK9723 की तलाशी के दौरान 10बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड एवम 02 बोतल व्हिसकिन क्राफ्ट व्हिस्की फॉर सेल इन दिल्ली ओनली बरामद हुई।मौके से वाहन चालक जयदीप पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी साउथ दिल्ली को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।