सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर थानाचोला क्षेत्र के गाँव दाउदपुर में राधा कृष्ण मंदिर पर श्रीमद भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पिछले सात दिनों से चल रही जिसका सहयोग समस्त समाज द्वारा किया जा रहा है रात्रि में हरदोल का भात व्यास देविंदर कुमार द्वारा सुनाया जा रहा है।
हरदौल का भात की आसपास से महिला और पुरुष के साथ नवयुक हिलने का नाम नही ले रहे है। समस्त लोगो का कहना है कि व्यास जी ने इतना अच्छा किस्सा सुनाया है कि लोगो को बहुत ज्ञान मिला है और आगे लोगो ने प्रत्येक साल मंदिर पर भागवत कराने का निर्णय लिया है ।
गांव के लोगो का कहना है कि यदि समय समय पर मंदिर और भगवत जैसे किस्से होते रहैगे तो आने वाली पीढ़ी को धर्म के बारे जानकारी मिलती रहैगी।