सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहाँगीराबाद बीरगांव उर्फ टिटौटा में क्षत्रिय समाज के बेटे चेतन राघव ने अपनी कबड्डी टीम के साथ नेपाल में हुए टूर्नामेंट में भारत की टीम को प्रथम स्थान दिला कर किया अपने पिता सुशील राघव, अपने गांव क्षेत्र व जनपद बुलंदशहर के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जिसके चलते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से विजेता चेतन राघव व उनके परिवार एवं पिता सुशील राघव को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। इसके साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से क्षत्रिय समाज के साथ शीघ्र होनहार बेटे की जीत के उपलक्ष में सम्मान कार्यक्रम भी कराया जाएगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मण्डल प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कहा कि खेल को लेकर देश के छोटे छोटे गांव व नगर से अनेको प्रतिभा निकल रही है जो देश विदेशों में जाकर अपना परचम लहराते हुए देश का नाम रोशन कर रहे है।
इसलिए युवाओ को अपना जज्बा कायम रखना चाहिए बुरी आदतों के त्याग कर खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए जिससे भारत देश का ज्यादा से ज्यादा नाम रोशन कर सकें।