जिला अस्पताल का सदर विधायक ने किया औचक निरीक्षण वार्ड में नहीं मिले स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय-विधायक

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला अस्पताल में सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने औचक निरीक्षण कर मरीजों से जाना उनका हालचाल निरीक्षण के दौरान मेडिकल वार्ड में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ना मिलने पर विधायक हुए नाराज।

सीएमएस को लगाई फटकार और कहा कि भाजपा सरकार में अस्पताल में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।योगी सरकार के नियमों कानूनों का अस्पताल में पालन करना होगा और समय के अनुसार मरीजों का देखभाल करनी होगी।

आपको बता दें कि आज शाम सदर विधायक अचानक से औचक निरीक्षण करने जिला हॉस्पिटल पहुंच गए विधायक ने मरीजों का वॉर्ड में घूमकर सारे मरीजों का हालचाल जाना लेकिन स्टाफ नर्स और वॉर्ड बॉय कोई कर्मचारी के न मिलने पर विधायक भड़क गए और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को बुलाया और पूछा कि स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय कहां है लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिलने पर सीएमएस को विधायक ने फटकार लगाई।

और कहा कि 30 से 25 मिनट तक जब विधायक को घूमते घूमते हो गए पर अभी तक स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय का कोई अता पता नहीं है तो आखिर मरीज को कोई दिक्कत होने पर मरीज कहा ढूंढेगा इनको सख्त हिदायत देते हुए कहा दी। कि आगे से ऐसा ना हो ड्यूटी पर स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।