संवाददाता@ कैराना। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें एक बच्चे समेत दो युवक घायल हो गए। सूचना पर सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया है। सीओ ने बच्चे को गोली लगने से इनकार किया है। मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
गांव गंदराऊ निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान अरशद व पूर्व प्रधान इरशाद उर्फ भुल्लन के बीच एक दिन पूर्व शाम के समय जमीन को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बार फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद उनमें पथराव शुरु हो गया। देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। फायरिंग में पूर्व प्रधान पक्ष के एक युवक असजद (21) को हाथ में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। इसके अलावा गली में खेल रहे एक आठ वर्षीय बच्चे फरहान को भी सिर में चोट लगी है। दिन-दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीण दहल उठे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ प्रदीप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मौके से पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि युवक के हाथ में गोली के छर्रे लगने की बात सामने आई है। जबकि बच्चा किसी पत्थर के लगने के कारण घायल हुआ है। बच्चे को डाॅक्टरों ने गोली का छर्रा लगने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। मौके से कई लोगों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिवार में कोहराम
संवाददाता@ कैराना। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी संजय (40) की रविवार अलसुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके घेर में ही पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो बच्चों का पिता बताया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक कैंसर से भी पीड़ित था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। उधर, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शांतिभंग में छह गिरफ्तार
संवाददाता@ कैराना। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में अमन, विनीत, मनीष, प्रदीप व आकाश निवासीगण पानीपत रोड तथा फरहान निवासी मोहल्ला बिसातियान को गिरफ्तार किया है, जिनका चालान कर दिया गया है।
खेत की डोल काटने को लेकर विवाद,आधा दर्जन लोग घायल
संवाददाता@ थानाभवन। क्षेत्र के ग्राम मसावी निवासी राफा पुत्र कामिल ने थाने में तहरीर दी कि रविवार को उसके पुत्र खालिद, तालिब व अबूबकर अपने खेत मे फसल पर स्प्रे कर रहे थे।आरोप है कि पड़ोस के ही खेत स्वामी आरोपियो ने उनके खेत की डोल काट रहे थे जिसे देख जब डोल काटने का विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लाठी डंडों, तमंचे सहित हमला कर दिया । जिसमे खालिद, तालिब, अबूबकर व आसिफ व तब्बसुम घायल हो गये। जिनका पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया है।