खेत में मृत मिला किसान, घर में मचा कोहराम
संवाददाता@ चैसाना। क्षेत्र के गांव टोडा में खेत पर गया किसान रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर ही मृत पडा मिला। किसान की मौत से परिजनों में भी कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार चैसाना क्षेत्र के गांव टोडा में राजेंद्र पुत्र सीताराम शनिवार की देर रात को खेत में पानी चलाने के लिए गया हुआ था लेकिन रातभर घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद रविवार को सुबह के समय राजेंद्र का भाई वीरेंद्र खेत पहुंचा तो देखा कि राजेंद्र मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। वीरेंद्र ने अन्य परिजनों को सूचना दी। बताते हैं कि राजेंद्र के मुंह से झाग निकल रहे थे जिससे प्रतीत होता है कि किसी कीटनाशक दवाई के प्रभाव से किसान की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक किसान के भाई वीरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। चैकी प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि परिजनों ने बताया है कि मृतक शुगर की बीमारी से ग्रसित था। शनिवार को ही खेत में कीटनाशक का प्रयोग किया गया था। प्रथम दृष्टया कीटनाशक के प्रभाव से किसान की मौत सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।