कैमकुस लॉ कॉलेज मे भूमण्डलीय उष्मीकरण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था, क्या हरियाली अपना भूमंडलीय उष्मीकरण रोक पाने में समर्थ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के डायरेक्टर करुणाकर शुक्ला रहे। जिनके द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। सभी प्रतिभागियों ने इस विषय के पक्ष तथा विपक्ष में बहुत ही अच्छे वक्तव्य दिए तथा विषय पर कई नये पहलुओं से भी अवगत कराया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार त्यागी ने पेड़ पौधों की उपयोगिता एवं औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कराने के सुझावों से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि किन भिन्न-भिन्न तरीकों से वैश्विक उष्मीकरण को कम किया जा सकता है। प्रतिभागियों के साथ-साथ संस्थान की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर बीएएलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी, दुसरे स्थान पर बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र दीपक मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा जोया परवीन रही। प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका नीलम त्रिपाठी तथा प्रीति राघव ने किया। कार्यक्रम का समापन इस विषय पर सभी को जागरूक करने की अपील के साथ हुआ। सभी को कम से कम प्रदूषण फैलाने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गयी।