सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर आज ग्राम पंचायत मानपुर के पंचायत सचिव रोहतास कुमार को विकास कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पंचायत सचिव के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिला विकास अधिकारी ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता निर्माण की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
जिलाधिकारी बुलंदशहर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें कहा है कि की जांच में खुलासा हुआ है कि सौचालय निर्माण के काम में गड़बड़ी सामने आयी है। मानपुर ग्राम पंचायत के उपेंद्र मालिक पुत्र जगपाल और ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करते हुए ग्राम निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इससे पूर्व में प्रधान द्वारा निजी जमीन पर इंटरलॉकिंग कार्य भी करवा दिया गया था।
इस पूरे प्रकरण की डीएम ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता निर्माण की संयुक्त टीम को जांच कराने का जिम्मा सौंपा गया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। यहां करीब 119 सोचलायो में से 10 सोचलायो की गड़बड़ी पकड़ में आयी है जिसका निर्माण ग्राम प्रधान/ग्राम सचिव एवं लाभार्थियों द्वारा कराया गया है ।
इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव रोहताश कुमार को नोटिस जारी किया गय था। नोटिस का जवाब मिलने पर समीक्षा की गई।जबाब में अनियमितताएं पाई गई है। उसी के बाद डीम ने पूर्व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।