सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर कोतवाली देहात की ठंडी प्याऊ चौकी क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ निवासी नजमुद्दीन पुत्र इस्लाम ने एसएसपी बुलंदशहर को दी तहरीर में बताया की में अपनी ग्राम मिर्जापुर में खल चुन्नी पशु रातव की दुकान करता हूँ।
गत 19 अक्टूबर की करीब शाम 7:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था की रास्ते में फिरोज पुत्र शमशाद ने मेरी मोटर साईकिल को रास्ते में रोक लिया में किसी घटना की अनहोनी से अनजान वहां पर रूक गया तो मैंने देखा कि फिरोज के साथ आमिर पुत्र हवीव व चार अन्य लोग थे।जिन्होंने मेरे रूकने के साथ ही मुझ पर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से मझ पर हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिससे मेरी जान भी जा सकती थी किसी तरह रास्ते में चलते रहागीरो मेरी तरफ भागे राहगीरों को आता देख उक्त मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत सूचना 112 नं0 पर दी गई थी। और मेरी दुकान दारी के पैसे 32,000 रू०/- जो मेरी जेब में रखे थे वो पैसे फिरोज व आमीर ने ले लिये थें। जिसके बाद मेरा अस्पताल में मेडिकल कराया गया और 20 अक्टूबर को थाना 10. 2022 को मु0अ0स0-802 / 22 अधारा 147, 323, 307,427,504, 506 आई०पी०सी० मे थाना कोतवाली देहात पर अभियुक्तगण फिरोज व आमीर व 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई थी।
परन्तू चौकी इन्चार्च धमेन्द्र बालियान उल्टा मुझे व मेरे परिवार वालों को ही धमका रहें है।कि इस कैस में फेसला कर लो चौकी इन्चार्च मेरी दुकान मिर्जापुर पर आये थे, और मुझसे बोलकर गये थे। कि ज्यादा भाग दौड़ करी तो में तुम्हे किसी और कैंस में फास दुंगा।और 19 अक्टूबर से अभी तक गांव में कोई विवेचना जानकारी करने चौकी इन्चार्च नहीं आये है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरी दी गई तहरीर को बदल कर पुलिस ने दुसरी तहरीर लगा दी है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग दबंग बदमाश किस्म के लोगों हैं जिनसे मेरी जान को भी खतरा बना हुआ है जो कभी भी मेरे साथ किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते है ।पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि ठंडी प्याऊ चौकी इंचार्थ ने मुजरिमों से सांठगांठ कर ली है।जो मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उक्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे है।