प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉक डाउन के 64 दिन बाद सोमवार को खुले बाजारों में साफ-सफाई के साथ सेनेटाइजेशन किया गया। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान 2 महीने से बंद बाजार सोमवार को गुलजार दिखे। सुबह से दुकानों पर पहुंचे व्यापारियों ने जमकर साफ सफाई की। कुछ बाजारों में व्यापार मंडलों के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। लॉकडाउन में बाजारों को मिली छूट से व्यापारियों में उत्साह दिखा। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल के हिसाब से ही बाजारों को खोला जाएगा। बता दे कि जिला प्रशासन ने सोमवार से बाजारों को खोलने का रोस्टर तैयार किया था। शनिवार को दुकानदारों को सिर्फ अपनी दुकानों को साफ करने की अनुमति दी गई थी। बाजारों में पुलिस प्रशासन की और से बिक्री न करने और साफ-सफाई के बाद दुकानों को बंद करने की घोषणा भी की गई थी। संयुक्त व्यापार मंडल
चैयरमेन पंडित अशोक भारतीय ने बताया प्रशासन की गाइडलाइन और रोस्टर के मुताबिक की दुकानों को खोला जाएगा सभी विक्रेता नियम और शर्तों का पूर्णतया पालन करेंगे। व्यापारियों ने दुकान के साथ- साथ ग्राहक की भी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। सदैव मास्क का प्रयोग करने और कराने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, थोड़े-थोड़े अंतराल में हाथ धोने का संकल्प लिया गया। जिससे अपने आप को सुरक्षित रखते के साथ दुसरों को भी सुरक्षित रख सकें।