Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को दी बड़ी जिम्मेदारी, आरोही-अभिमन्यु की शादी के खिलाफ खड़ा हुआ कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 February Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल में कई सारे इमोशनल ड्रामे देखने को मिलते हैं।

इतना ही नहीं, प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की जोड़ी भी फैंस को पसंद आ रही है। इन दिनों सीरियल में मिमी के बर्थडे का ट्रैक चल रहा है, जो थोड़ा लंबा हो गया। इस बर्थडे पार्टी में सालों बाद अक्षरा की मुलाकात बिरला परिवार से हुई। इतना ही नहीं, अब मंजरी ने गोयनका को यह भी बता दिया है कि आरोही और अभिमन्यु शादी करने वाले हैं, जिस वजह से अक्षरा का होश उड़ जाते हैं, तो वहीं कायरव इस शादी के खिलाफ खड़ा होता है। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में गोयनका हाउस में बवाल होता हुआ नजर आएगा।

शादी की खबर सुनकर खुश नहीं होंगे गोयनका

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड देखने को मिलेगा कि मंजरी अभि और आरोही की शादी की न्यूज देकर बोलती है कि हमारी रूही के आते ही इन दिनों ने एक कहानी शुरू की थी, जिसे अब नाम देने का समय आ गया है। इन दोनों की शादी से बड़ी हमारे लिए क्या खुशी की बाद होगी। हालांकि, मंजरी की बात से कोई खुश नहीं होगा। बल्कि मिमी को उदास होकर अपनी बर्थडे कैप तक उतार देती है।